संचारी रोगों के प्रति जागरूकता को निकाली रैली

मेयर व सीएमओ ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
यूनिक समय, मथुरा। संचारी रोगों से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने को सीएमओ कार्यालय से एक रैली निकाली गई। इसका उद्घाटन मथुरा—वृंदावन नगर निगम के मेयर मुकेश आर्य बंधु और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शेर सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया।
सीएमओ ने बताया कि यह रैली लोगों को बताएगी कि किस तरह से वह अपने आसपास के इलाकों में स्वच्छ रखें और नालियों में पानी भरने वाली जगह पर मच्छर मारने वाली दवाओं का छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि साथ ही साथ यह भी ध्यान रखें कि जो लोग खुले में सोते हैं, वह भी मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। मच्छरदानी के ऊपर एक मोटा कपड़ा जरूर डालें। इससे डेंगू और मलेरिया को फैलाने वाले मच्छरों से होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सके। इस अवसर एसीएमओ डॉ0 पीके गुप्ता के अलावा आशा कार्यकत्रियां, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*