अजय देवगन ने BMC संग मिलकर COVID-19 के मरीजों के लिए बनवाई इमर्जेंसी यूनिट

भारत में कोरोना की दूसरी लहर से बॉलिवुड भी अछूता नहीं है। सोनू सूद, सलमान खान, अक्षय कुमार के बाद अब अजय देवगन भी कोरोना वायरस से लड़ाई में सामने आए हैं। अजय देवगन इस समय COVID-19 से निपटने के लिए बीएमसी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि इमर्जेंसी के हालात में मरीजों तक जरूरी मदद पहुंचाई जा सके।

पिछले साल अजय देवगन ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित धारावी इलाके के लिए वेंटिलेटर्स दान किए थे। अब अजय देवगन बॉलिवुड के कुछ अन्य लोगों को साथ लेकर बीएमसी की मदद से मुंबई के शिवाजी पार्क में एक इमर्जेंसी मेडिकल यूनिट स्थापित कर रहे हैं। बीएमसी ने भारत स्काउट्स ऐंड गाइड्स हॉल को 20 बेड वाली COVID-19 फैसिलिटी में तब्दील कर दिया है। इस फैसिलिटी में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सपोर्ट और पैरा मॉनिटर्स लगाए गए हैं।

इस काम में अजय देवगन के साथ फिल्ममेकर आनंद पंडित, बोनी कपूर, लव रंजन, रजनीश खनूजा, लीना यादव और आशिम बजाजा, समीर नायर, दीपक धर, ऋषि नेगी, बिजनसैन तरुण राठी और ऐक्शन डायरेक्टर आरपी यादव ने कुल मिलाकर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम का इंतजाम किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*