अखिलेश यादव बाजना में 19 मार्च को किसान पंचायत को संबोधित करेंगे

कार्यालय संवाददाता
मथुरा । तीन कृषि बिलों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की बड़ी किसान महापंचायतों के बाद अब समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव किसानों के बीच पकड़ बनाने के लिए 19 मार्च को बाजना में किसान महापंचायत को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं।

सपा के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी संजय लाठर ने यमुना एक्सप्रेस वे कट के समीप बाजना स्थित मोरकी इंटर कालेज के मैदान पर होने वाले कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। श्री लाठर का दावा है कि किसान महापंचायत में बीस हजार से अधिक किसानों के आने की संभावना है। बताया कि सभा स्थल पर दो मंच बनाए जाएंगे। एक मंच पर पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी और नेता मौजूद रहेंगे। दूसरे मंच पर अखिलेश यादव संबोधन करेंगे। किसान महापंचायत में सभी धर्म और जाति के एक-एक किसान को प्रतिनिधि के रूप में मंच पर सम्मानित किया जाएगा।

बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा से यमुना एक्सप्रेस वे होते हुऐ बाजना पहुंचेंगे। दोपहर 12:30 बजे महापंचायत शुरू होगी। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन, विधान परिषद सदस्य उदयवीर सिंह के आने का भी कार्यक्रम है। अखिलेश यादव के दौरे को लेकर राजनीति गलियारों में यह कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि किसानों पर पकड़ बनाने के लिए सपा और रालोद के बीच रस्साकसी होने वाली है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*