अयोध्या विवाद: बीजेपी नेता का दावा, जज के रिटायरमेंट से पहले आ जाएगा राम मंदिर पर फैसला

अलीगढ़। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह दिवाली के मौके पर पहली बार रविवार को अलीगढ़ पहुंचे. सोमवार को मीडिया से बातचीत में कल्याण सिंह ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सभी सुनवाई पूरी हो चुकी है, अब निर्णय में ज्यादा समय नहीं लगेगा, क्योंकि भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे रहे हैं, उससे पहले ही वह राम मंदिर मामले पर निर्णय देकर जाएंगे. अब क्या जजमेंट देकर जाएंगे, ये तो तभी पता चलेगा. उन्होंने कहा कि आज इसमें कुछ नहीं कहा जा सकता है.

SC के फैसले का सम्मान करना चाहिए
कल्याण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबको सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उससे पहले कुछ भी कहना निर्णय से पूर्व किसी भी पक्ष के लिए कुछ भी कहना उचित नहीं है.

40 दिन चली सुनवाई
बता दें, 40 दिन तक चली सुनवाई के बाद पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुप्रीम कोर्ट नवंबर के दूसरे सप्ताह तक इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है.

8 प्रभावशाली भारतीय महिलाएं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए
इस प्रकरण में ‘निर्मोही अखाड़ा’ और उसका प्रतिद्वंद्वी ‘निर्वाणी अखाड़ा’ दोनों ही रामलला विराजमान के जन्मस्थल पर पूजा अर्चना करने और प्रबंधन का अधिकार चाहते हैं. निर्मोही अखाड़ा ने अनुयायी के रूप में अधिकार की मांग करते हुए 1959 में वाद दायर किया था, जबकि निर्वाणी अखाड़ा को यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 1961 में प्रतिवादी बनाया, जबकि देवकी नंदन अग्रवाल के माध्यम से राम लला की ओर से 1989 में दायर वाद में उसे प्रतिवादी बनाया गया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*