बिहार में घटते कोरोना मामलों के बीच 14 फरवरी से सभी तरह के प्रतिबंध हटे

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में लगातार हो रही कमी के बाद शनिवार को नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया। अब राज्य में 14 फरवरी से सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
सीएम नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की आज समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है। अब कोविड अनुकुल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित होंगी।
सीएम नीतीश ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने हेतु अधिकृत किया गया है। लोगों से अनुरोध है कि सावधानी बरतें तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*