बजट से पहले आज सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की भी मीटिंग

parliament

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी जिससे पहले आज सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

सरकार ने संसद का बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले आज (30 जनवरी) को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा बुलाई गई ये मीटिंग आज दोपहर को संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में होगी. ऐसी उम्मीद है कि बैठक के दौरान सरकार संसद के सही ढंग से चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग मांगेगी.

विपक्षी दलों के बैठक के दौरान अपनी चिंताओं को और सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को सामने रखने की उम्मीद है. दोपहर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदन में नेताओं की बैठक भी होगी. बजट सत्र दो भागों में होगा. सत्र की शुरुआत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. केंद्रीय बजट 2023-24 वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट हो सकता है. संसद सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से शुरू होगा और 13 फरवरी तक चलेगा. वहीं, 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा. बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा. दूसरे चरण में संसद के दोनों सदनों में वित्त विधेयक पर चर्चा की जाएगी जिसके बाद विधेयक को दोनों सदनों से पास कराया जाएगा.

दरअसल, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये पांचवां और आखिरी पूर्ण बजट होगा. निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार संसद को संबोधित करेते दिखेंगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*