आंगनबाड़ी कार्यकत्री निभाएंगी अब शिक्षक की भूमिका : डॉ.मिश्रा

संवाददाता
चौमुहां (मथुरा) । राष्ट्रीय शिक्षा नीति अंतर्गत ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला का आयोजन विकासखंड कार्यालय के सभागार में किया गया । इसमें बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों के अलावा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग से संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नई शिक्षा नीति से जोड़ने के लिए ट्रेनिंग दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिनव मिश्रा ने बताया कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों का मानसिकता विकास करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2021 के अंतर्गत ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला के माध्यम से शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एक दिवसीय ट्रेंनिग दी जा रही है । कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री अब तक पोषाहार वितरण,टीकाकरण और निर्वाचन सम्बंधित कार्यों में सहभागिता करती चली आ रही हैं ।

लेकिन वह एक शिक्षक की भूमिका अदा करेंगी । अब वह बच्चों को पोषाहार वितरण करने के साथ ही उनकी शिक्षिका भी होंगी । बैठक में डीसी ट्रेनिंग नारायन स्वरूप शर्मा, ट्रेनर अनुपम कौशिक,ऊषा पचौरी, ज्योतिवीर, उपेन्द्र मोहन शर्मा, एआरपी मंजू राजपूत प्रतिभागी, आंगनबाड़ी विनीता राजपूत, विमलेश सैनी, विजेयता तथा जयंती आदि ने भाग लिया। ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*