गुस्सा में घर छोड़कर आई कानपुर की नाबालिकों को परिजनों को सौंपा

मथुरा। घर से गुस्सा होकर आई कानपुर की दो नाबालिक बच्चियों को रेलवे चाइल्ड लाइन, आरपीएफ और बालकल्याण समिति ने परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ पुलिस को दो नाबालिक लड़कियां मिली। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह कानपुर की रहने वाली हैं। वह घर से गुस्सा होकर आ गई हैं। आरपीएफ पुलिस ने इन दोनों नाबालिक लड़कियों को रेलवे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया। रेलवे चाइल्ड लाइन ने इन दोनों लड़कियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति की सदस्य वंदना शर्मा ने इन दोनों नाबालिक लड़कियों को समझा-बुझाकर इनसे माता पिता को फोन कर बुला लिया। दोनों नाबालिग लड़कियों के परिजन कानपुर से यहां आए और बाल कल्याण समिति के कार्यालय पहुंचे। जहां बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने कानूनी कार्यवाही करते हुए दोनों लड़कियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं दोनों लड़कियों के परिजनों ने बाल कल्याण समिति को कोटी—कोटी धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने हमारी बेटियों को हमें लौट आया है। अब वे अपनी बेटियों को कभी डांट फटकार नहीं लगाएंगे।
———————————————————

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*