अखिल भारत हिंदू महासभा के अधिवेशन में ऐलान, श्रीकृष्ण जन्म स्थान ईदगाह को मुक्त कराने का प्रस्ताव पारित

वृंदावन। अखिल भारत हिंदू महासभा का दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन  रामकृष्ण मिशन आॅडिटोरियम में संपन्न हुआ। इसमें   श्री कृष्णा जन्मभूमि ईदगाह मुक्त कराने के लिए विशेष प्रस्ताव पारित किया गया। 6 दिसम्बर को संत समाज के सहयोग से श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर प्रदर्शन करने की हुंकार भरी गई।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रपौती एवं अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री राजश्री चौधरी ने तीन रेगुलेशन पास कराते हुए कई प्रदेशों के अध्यक्षों से स्वीकृति कराई। अधिवेशन में  नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रपुत्र भारत माता का सपूत का हिसाब से राष्ट्रपुत्र का टाइटल दिए जाने की मांग की। इस साल 125 जन्म जयंती का उत्सव मना रही सरकार के लिए उचित होगा अगर उनका नाम राष्ट्रपुत्र के हिसाब से लिया जाए। क्रांतिकारी परिवारों को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने की मांग की।

अधिवेशन में  6 दिसंबर को मथुरा कृष्ण जन्म भूमि के उद्धार हेतु एक  कार सेवा का आयोजन निश्चित किया है। उसे समय आने पर इस को मूर्त रूप दिया जाएगा। अधिवेशन में महामंडलेश्वर विद्यानंद पुरी महाराज, महंत  डॉ. आदित्यनाथ, बिहारीलाल वशिष्ठ एवं  अनिल कुमार त्रिपाठी को राष्टÑीय उपाध्यक्ष, दिनेश कौशिक को कोषाध्यक्ष, छाया गौतम को जिला अध्यक्ष, श्रीमती निशा कटोच को राष्ट्रीय महासचिव बनाया। इस मौके पर  आचार्य कौशिक महाराज, योगेंद्र भारद्वाज, परेश अधिकारी तथा ईश्वर चंद रावत आदि उपस्थित थे।संचालन आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*