कलाकारों को राम लीला अभिनय की तालीम शुरू

मथुरा। मथुरा की प्रसिद्ध श्री रामलीला महोत्सव के आयोजन की तैयारियां श्री रामलीला सभा (रजि.) के तत्वावधान में  चित्रकूट परिसर में रविवार से प्रारंभ हो गई। इसके तहत आज रामलीला के विभिन्न चरित्रों का अभिनय करने वाले कलाकारों को गुरुओं द्वारा तालीम देना शुरू कर दिया। 11 दिन तक पात्रों को अपने अपने अभिनय की तालीम दी जाएगी।
तालीम का शुभारंभ सर्वप्रथम गणेश जी, शिव परिवार, रामदरबार, हनुमानजी का पूजन कर स्वरूपों को माल्यापर्ण कर  किया गया । अनिल स्वामी के निर्देशन में सभी पात्रों के द्वारा पूर्वाभ्यास किया जा रहा हैं । प्रथम दिवस पर तुलसी चरित्र एवं शिव विवाह की लीला का पूर्वाभ्यास किया गया ।
इस अवसर पर गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, रविकान्त गर्ग, सभापति जयन्ती लाल अग्रवाल, उपसभापति नन्दकिशोर अग्रवाल, जुगलकिशोर अग्रवाल प्रधानमंत्री मूलचन्द गर्ग, उपप्रधानमंत्री प्रदीप कुमार सर्राफ, विजय अग्रवाल किरोड़ी, कोषाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, बनवारी लाल गर्ग, उमेश प्रेस वाले, पं. शशांक पाठक, बाॅकेलाल तेल वाले, संजय किरोड़ी, संजय बिजली वाले, विनोद सर्राफ, राजनारायण गौड़, अनूप टैण्ट वाले आदि उपस्थित थे ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*