पहली बार एक दूसरे की आवाज सुनकर आकर्षित हो गए, मिस्ड कॉल ने फंसा दिया प्रेम जाल में

यूनिक समय, अलीगढ़/मथुरा। एक मिस्ड कॉल कब क्या करा दे, किसी को पता नहीं चलता। एक ऐसी ही कॉल ने युवक और युवती को प्रेम जाल में फंसा दिया। युवती घर बार छोड़कर युवक के घर नौहझील पहुंच गई। हालांकि,पीछे-पीछे युवती के परिजन भी पहुंच गए। युवती और युवक को पकड़ कर खैर कोतवाली ले आए। युवती शादी की जिद पर अड़ी है और जान देने की बात कर रही है।

जानकारी के अनुसार अलीगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की ने अपने किसी परिचित को मोबाइल से फोन किया था। वह कॉल गलती से नौहझील ( मथुरा) के रहने वाले एक युवक के मोबाइल फोन पर लग गई। युवती ने तुरंत फोन काट दिया, लेकिन युवक ने उसके नंबर पर कॉल बैक किया तो दोनों एक-दूसरे की आवाज सुनकर पहली ही बार में एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला सा शुरू हो गया। दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे। फिर बातचीत में ही दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला कर लिया। मोबाइल पर चल रहे इस प्रेम प्रसंग के बारे में कुछ दिनों बाद परिवार वालों को भी भनक लगी। पता किया तो दोनों अलग-अलग जाति के निकले।

परिवार के लोग इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुए। परिवार वालों ने युवती पर बंदिशें लगानी शुरू कर दीं। उसने विरोध किया। जब बंदिशें बढ़ने लगीं तो उसने घर छोड़ने का फैसला कर लिया। मंगलवार को चुपचाप घर से निकलकर नौहझील में युवक के पास जा पहुंची। कुछ घंटे बाद ही युवती के परिवार वाले भी उसे ढूंढते हुए वहां आ पहुंचे। उन्होंने अपनी बेटी से साथ चलने को कहा तो वह शादी की मांग पर अड़ गई। घंटों समझाने-बुझाने के बाद भी कोई हल न निकला तो युवती के परिवारवाले दोनों को लेकर कोतवाली खैर पहुंचे। बताया जा रहा है कि कोतवाली में देर रात तक दोनों को समझाने की कोशिशें होती रहीं। युवक तो देर रात दबाव में आकर शादी न करने को राजी हो गया लेकिन युवती अब भी उसी से शादी करने पर अड़ी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*