चंद्रोदय मंदिर के निकट बदमाशों का दुस्साहस, सुरक्षा गार्ड और चौकीदार पर हमला, बंदूक छीनी

संवाददाता
वृंदावन (मथुरा)। बेखौफ बदमाशों ने निर्माणाधीन चंद्रोदय मंदिर के निकट कृष्ण भूमि की सुरक्षा में तैनात गार्ड और चौकीदार पर हमला करके एक बंदूक को छीन लिया। कमरे में रखे इलैक्ट्रिोनिक सामान को चुरा कर भाग निकले। चोरी गए सामान की कीमत करीबन चार-पांच लाख रुपये बताई जा रही है। घायलों को हास्पीटल पहुंचाया गया है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने घटना स्थल का जायजा लिया। भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात करीब दो बजे लगभग 20-25 बदमाशों ने विश्व के सबसे ऊंचे मन्दिर चन्द्रोदय की निर्माणधीन साइट कृष्ण भूमि पर धावा बोलते हुए सुरक्षा गार्ड और चौकीदार पर लोहे की सरिया से हमला बोल दिया। दोनों को संभलने का मौका तक नहीं दिया। बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड की बंदूक भी छीन ली। फिर वह वायरिंग आदि सामान को भी लूट ले गए। लालजी यादव पुत्र रामजस यादव निवासी बिहार व गीतो उर्फ गीतम पुत्र नवल सिंह की मानें तो बदमाश निर्माणाधीन चन्द्रोदय मन्दिर के पीछे जंगल के रास्ते घुसे थे। दीवार फांदकर अंदर घुसे थे। रात के सन्नाटे में आहट से वे दोनों सतर्क हुए तो बदमाशों ने हमला बोल दिया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स  पहुंच गई। आसपास के  इलाकों में बदमाशों की खोजबीन की गई।

गीतम ने बताया कि वह मांट स्थित अक्षय पात्र ब्रांच पर तैनात था। शनिवार की रात एक गार्ड के छुट्टी होने पर उसे ड्यूटी पर चन्द्रोदय मन्दिर परिसर में बुलाया गया था । एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*