युवाओं में बढ़ते नशे से मुक्ति दिलाएगा बजरंगदल: सोहन सिंह

बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक ने किए बांके बिहारी के दर्शन
मथुरा। युवाओं में बढ़ते नशे के शौक को से मुक्ति दिलाने के लिए बजरंग दल ने सडक़ पर उतरकर नशा मुक्ति अभियान चलाने का संकल्प लिया है। यह जानकारी मंगलवार को वृन्दावन पहुंचे बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह सोलंकी ने रमणरेती मार्ग स्थित एक आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि बजरंग दल का मुख्य उद्देश युवाओं में बढ़ते नशे के शौक से मुक्ति दिलाना है। जिसके लिए बजरंग दल द्वारा सितंबर माह में अभियान की शुरुआत की जाएगी।
श्री सोलंकी ने केन्द्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए के हटाये जा ने का भी समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला भारत की आजादी की दूसरी जीत है। इससे जम्मू कश्मीर के बंचितों को उनका हक मिलेगा वहां विकास और रोजगार का रास्ता पुन: खुलेगा।
इससे पूर्व श्री सोलंकी ने ठाकुर बाँके बिहारी मंदिर पहुंचकर विशेष पूजन-अर्चन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष बच्चू सिंह, सिंह चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*