बांके बिहारी मंदिर 25 अक्टूबर से खुलेगा

बांके बिहारी मंदिर
बांके बिहारी मंदिर

वृंदावन/महेश वार्ष्णेय। विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर 25 अक्टूबर से आम श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा। मंदिर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। मंदिर प्रबंधक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 25 अक्टूबर को आम श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले दर्शन की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन करने वालों को ही रविवार की सुबह से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मंदिर के दर्शन खुलने के बाद उमड़े सैलाब को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अनिश्चितकालीन मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए थे। मंदिर के पट खुलवाने के लिए यहां कई दिनों से आंदोलन चल रहा है और देर रात्रि को मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर के कपाट खोलने के निर्णय से आम श्रद्धालु खुशी से झूम उठे हैं। अब देखना है कि कल ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए कितनी बड़ी संख्या में लोग वृंदावन आते हैं और उनको किस तरह से मंदिर प्रशासन दर्शन करने के लिए मंदिर में प्रवेश देगा। हालांकि कल मथुरा की अदालत ने दायर दायर याचिका को लेकर आदेश जारी किया था की मंदिर खोलने के लिए वह 15 अक्टूबर को आदेश दे चुका है की मंदिर खोल सकते हैं, लेकिन 17 अक्टूबर को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से कोरोना संक्रामक के खतरे को देखते हुए मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया था। अब यह मंदिर खुलने की खुशखबरी आम श्रद्धालुओं के लिए बहुत बड़ी बात है। मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं कोविद-19 गाइडलाइन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*