बरेली, रामपुर, बिजनौर… दूसरे चरण के 9 जिलों में कितनी वोटिंग

लखनऊः उ.प्र. चुनाव के दूसरे चरण के तहत 9 जिलों में वोटिंग चल रही है। रामपुर, बरेली, बिजनौर, सहारनपुर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, बदायूं और शाहजहांपुर की कुल 55 सीटों पर मतदान जारी है। इन 55 सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 69 महिला हैं। नौ जिलों में 12,544 मतदान केंद्र और 23,404 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। निर्वाचन आयोगके निर्देशानुसार, सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। मतदान की निगरानी के लिए चुनाव आयोग ने हर जिले के 50 प्रतिशत बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। शुरुआती ट्रेंड्स के अनुसार, वोटर्स पर सुबह की ठंड और कोहरे का असर नहीं दिखा। भारी संख्या में वोटर्स मतदान करने निकल रहे हैं। चुनाव आयोग की ऐप पर मतदान प्रतिशत के आंकड़े आ रहे हैं। यह आंकड़े सांकेतिक हैं और इनमें फेरबदल हो सकता है। सही वोटिंग परसेंटेज का पता मतदान खत्म होने के थोड़ी देर बाद चलेगा।
दूसरे चरण में जेल में बंद आजम रामपुर से दसवीं बार मैदान में हैं। उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान हैं। रामपुर की स्वार सीट से आजम के पुत्र अब्दुल्ला आजम के खिलाफ काजिम अली खां के बेटे हैदर अली खां ताल ठोक रहे हैं। इसके अलावा योगी सरकार के कद्दावर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर, राज्यमंत्री गुलाब देवी चंदौसी, बलदेव सिंह औलख रामपुर की बिलासपुर व छत्रपाल सिंह गंगवार बहेड़ी, महेश चंद्र गुप्ता बदायूं से चुनाव लड़ रहे हैं। मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले धर्म सिंह सैनी सहारनपुर की नकुड़ सीट से मैदान में हैं। सपा सरकार में मंत्री रहे इकबाल महमूद संभल और महबूब अली अमरोहा सीट से मैदान में हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*