मानसून से पहले मुंबई में जमकर बारिश, करंट से तीन की मौत

नई दिल्ली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मानसून से पहले जमकर बारिश हुई। इस बारिश में करंट लगने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। नगर निगम आपदा नियंत्रण कक्ष के मुताबिक मृतकों की पहचान अनिल यादव (32), सारा खान (09) और ओमकार (10) के रूप में हुई है।
अनिल यादव और सारा खान की खिंडीपाड़ा क्षेत्र में एक सड़क पर बिजली की तार की चपेट में आकर मौत हो गई, जबकि ओमकार की मौत भानडुप रेलवे स्टेशन के निकट शिवकृपा नगर क्षेत्र में करंट लगने से हो गई।
मुंबई में मानसून की शुरुआत 10 जून है, लेकिन मौसम विभाग के अधिकारियों ने इस साल पहले आगमन की ओर इशारा किया है। आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले सप्ताह तक महाराष्ट्र तट पर मानसून स्थापित करने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं।
शनिवार की शाम को बदलेपुर, डोंबिलवी और कल्याण जैसे ठाणे के बाहरी इलाके में भारी बारिश हुई और थोड़ी देर के भीतर बारिश ठाणे, मीरा रोड और मुंबई के कुछ हिस्सों जैसे मुलुंड, पवई और बोरिवली में पहुंच गई।
बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, जिससे मुंबईवासियों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि सड़कों पर पानी जमा होने के कारण कई जगहों पर भीषण ट्रैफिक जाम लग गया है। बारिश का असर मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन पर भी पड़ा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*