अब आ गया है स्मार्ट हेलमेट, मिलेगी की यह सुविधा, नहीं पड़ेगी मोबाइल की जरूरत!

नई दिल्ली। अभी अगर हम कहीं बाइक राइडिंग करके जाते हैं तो नेवीगेशन के लिए हमें फोन का सहारा लेना पड़ता है. ऐसे में हमें रास्ता देखने के लिए रुकना पड़ता है नहीं तो एक्सीडेंट होने का भी खतरा रहता है. साथ ही अगर उस वक्त किसी का फोन आ जाए तो भी फोन रिसीव करने में दिक्कत होती है. पर अब ऐसा हेलमेट आ गया है जिससे आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. हम आपको बताते है कुछ ऐसे ही हेलमेट के बारे में-

विदेशी कंपनी ‘सेना’ ने एक ऐसा स्मार्ट हेलमेट पेश किया है जिसमें एक कैमरा होगा. इसमें इंटेलिजेंट नॉइज़ कंट्रोल के अलावा ब्लूटूथ ऑडियो, ग्रुप इंटरकॉम, वॉइस कमांड्स और म्यूजि़क शेअरिंग भी मिलेगा.

क्विन डिजाइन्स’ ने हेलमेट को दिखने में काफी सामान्य ही रखा है. यह हेलमेट क्रैश डिटेक्शन से राइडर को काफी सुरक्षित रखता है. इसमें सिस्टम को इतनी सफाई से लगाया है कि यह आम हेलमेट जैसा दिखता है. क्रैश डिटेक्शन से राइडर सुरक्षित महसूस करता है.

एरगॉन ट्रांसफॉर्म’ में हेड्स-अप डिस्प्ले सिस्टम है जो राइडर को जरूरी राइडिंग इन्फर्मेशन देता है जिससे उसे अपने स्मार्टफोन के नैविगेशन को देखने की जरूरत नहीं होती और पूरा ध्यान सड़क पर रहता है. खास बात है कि इसे किसी भी हेलमेट में लगाया जा सकता है. इसी कंपनी ने ड्यूल कैमरा स्मार्ट हेलमेट अटैचमेंट भी पेश किया, जो कि दुनिया में अपनी तरह का पहला है. हैंडलबार पर रिमोट कंट्रोल है और डैश कैम के साथ रिअर व्यू कैमरे को कंट्रोल करता है.

क्रॉसहेलमेट’ में हेड्सअप डिस्प्ले, रिअर व्यू कैमरा, वॉइस कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे. यह सेफ्टी लाइट के साथ आता है.

रीवू एमएसएक्स1′ में एक मिरर सिस्टम लगा है जो राइडर को पीछे का आभास देता है. इसमें न तो कोई बैटरी है न ही इसे चार्ज करने की ज़रूरत पड़ती है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*