बड़ी खबर: इस राज्य के मुख्यमंत्री पर हुआ हमला, वीड़ियो

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की गाड़ी पर हमला हुआ है। प्रदेश के कन्नूर में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में वह बाल बाल बच गए।

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की गाड़ी पर हमला हुआ है। केरल के कन्नूर में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में वह बाल बाल बच गए।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर यह हमला मंगलवार सुबह हुआ जब वे कन्नूर के दौर पर पहुंचे थे। चश्मदीदों ने बताया कि डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की गाड़ी को रोकने और काले झंडे दिखाने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, लेकिन हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है।

एक मीडिया रिपोर्ट में चश्मदीदों के हवाले से कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री की गाड़ी पर लाठी-डंडे से हमला करते हुए देखा गया। हालांकि उनकी गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शहर में काले झंडे दिखाए गए थे। इसके साथ ही वापस जाओ के नारे भी लगाए।

बता दें कि डीवाईएफआई के कार्यकर्ता कई दिनों से नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने तिरुवनंतपुरम में नेशनल हाइवे को भी जाम कर दिया था और कर्नाटक से आ रही गाड़ियों का चक्का जाम कर दिया। इससे पहले रविवार रात को तिरुवनंतपुरम और कोझिकोड में डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का जमकर विरोध किया और पूरे केरल में मार्च निकाला।

तिरुवनंतपुरम में डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने जामिया छात्रों के समर्थन में राजभवन तक मार्च निकाला और पुलिस बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने जामिया छात्रों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*