महेंद्र सिंह धोनी के संन्‍यास पर बड़ा खुलासा

India's MS Dhoni bats in the nets during a training session ahead of their Cricket World Cup match against West Indies at Old Trafford in Manchester, England, Wednesday, June 26, 2019. (AP Photo/Aijaz Rahi)

महेंद्र सिंह धोनी  आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वर्ल्‍ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे.

भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्‍ड कप में सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से ही एक सवाल- महेंद्र सिंह धोनी के संन्‍यास कब लेंगे? सबसे चर्चाओं में रहा है. पहले वेस्‍टइंडीज दौरे और फिर अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में न चुने जाने के बाद से धोनी के भविष्‍य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

चयन समिति से पूछा जा रहा है कि धोनी क्‍या आगे टीम इंडिया में खेलेंगे या नहीं?  वे कब तक सक्रिय रहेंगे? इसी बीच बीसीसीआई  के एक अधिकारी ने साफ कर दिया है कि चयन समिति कभी भी धोनी से उनके संन्‍यास के बारे में नहीं पूछेगी. लेकिन एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली मौजूदा चयन समिति भविष्य की ओर देख रही है और सूत्रों के अनुसार 38 साल के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान धोनी उनकी योजनाओं में शामिल नहीं हैं.

ms dhoni, india vs new zealand live score, ms dhoni batting, dhoni semifinal match, dhoni world cuo 2019, एमएस धोनी, इंडिया न्‍यूजीलैंड स्‍कोर, धोनी वर्ल्‍ड कप

एमएस धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम अर्धशतकीय पारी खेली थी.

पंत पहली पसंद पर धोनी से नहीं होगा संन्‍यास पर सवाल

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘चयन समिति एक मुद्दे पर स्पष्ट है. वे संन्यास को लेकर धोनी से कभी कोई सवाल नहीं पूछेंगे क्योंकि यह उनके दायरे में नहीं है. लेकिन जब तक वे प्रभारी हैं तो उनके पास टीम चुनने का अधिकार है और जहां तक उनका सवाल है तो ऋषभ पंत सभी प्रारूपों में उनके पहली पसंद के विकेटकीपर हैं.’

पंत, किशन और सैमसन को आजमाया जाएगा
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को सिर्फ 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं और चयन समिति नए पैनल के लिए योजना तैयार करना चाहती है जो बीसीसीआई चुनावों के बाद कार्यभार संभालेगा. अधिकारी ने कहा, ‘सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए तीन पसंद पंत, संजू सैमसन और इशान किशन हैं.’

ms dhoni, india vs new zealand live score, ms dhoni batting, dhoni semifinal match, dhoni world cuo 2019, एमएस धोनी, इंडिया न्‍यूजीलैंड स्‍कोर, धोनी वर्ल्‍ड कप

एमएस धोनी तीन आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले इकलौते कप्‍तान हैं.

धोनी ने टीम इंडिया को तैयार करने का समय दिया

इससे पहले शुक्रवार को एक चयनकर्ता ने कहा था कि धोनी ने अगले साल के टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए टीम इंडिया को तैयार करने का समय दिया. इसके लिए वे पर्याप्‍त समय दे रहे हैं और संन्‍यास का ऐलान नहीं कर रहे हैं. क्‍योंकि अगर ऋषभ पंत को चोट लग जाती है तो उनकी जगह लेने के लिए उचित विकल्‍प नहीं है. टीम इंडिया के चयनकर्ता अभी भी धोनी में भरोसा करते हैं. वे अभी भी टीम इंडिया के मददगार हैं.

धोनी जैसा फिनिशर नहीं
एक रिपोर्ट में चयनकर्ता के हवाले से कहा गया, ‘टीम मैनेजमेंट को पता है कि वह (धोनी) क्‍या कर सकते हैं. फिनिशर के तौर पर आज भी उनका कोई विकल्‍प नहीं है. जिसने एक भी इंटरनेशनल मैच खेला है उसे पता है कि मैदान में कितना दबाव होता है. अगर हमारे पास फिनिशर होते तो क्‍या हम धोनी को ऊपर नहीं भेजते.’

बता दें कि धोनी आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वर्ल्‍ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे. उन्‍होंने इस मैच में अर्धशतक लगाया था. अभी वे क्रिकेट से दो महीने के अवकाश पर हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*