बीजेपी को बड़ा झटका: चार बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली ‘आप’ में शामिल

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. बीजेपी से चार बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP)में शामिल हो गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. हरशरण सिंह बल्ली 1993 से 2013 तक हरिनगर से विधायक रहे हैं और बीजेपी की मदनलाल खुराना की सरकार में मंत्री भी रहे.
‘आप’ में शामिल होने के बाद हरशरण सिंह बल्ली ने कहा कि ”मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव में सफलता मिले. उन्होंने कहा कि मैं इनकी विकास, ईमानदारी और काम के आधार पर वोट मांगने की राजनीति का हिस्सा बनने जा रहा हूं.” उन्होंने कहा कि ”कई लोग मेरी विधानसभा से आए हैं और सभी ने पार्टी ज्वाइन की.

दिल्ली चुनाव : बीजेपी को बड़ा झटका, चार बार विधायक रहे हरशरण सिंह बल्ली 'आप' में शामिल

हरशरण सिंह बल्ली ने कहा कि दिल्ली को अपनी माता मानकर पूजने वाले दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक जादू करके दिखाया और हमारे बच्चों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों के रिजल्ट से बेहतर भी करके दिखाया. ”

बल्ली ने कहा कि ”उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ जुड़कर आज मुझे बेहद खुशी हो रही है. 20 साल की उम्र में मैंने चंद्रशेखर जी और किशोर जी के साथ राजनीति की शुरुआत की थी. वो राजनीति जो सिद्धांतों पर आधारित थी. उन्होंने मुझे 1977 में एमसीडी का पहला चुनाव लड़वाया. दिल्ली का पहला सिख मंत्री बनने का सौभाग्य मुझे मदनलाल खुराना ने दिया. 20 साल की लंबी उम्र मैंने असेम्बली में गुज़ारी. आज मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मुझे एक ऐसी शख्सियत ने अपने साथ काम करने का मौका दिया है, जो दिल्ली को दुनिया की सबसे बेहतर राजधानी बनाने की सोच में विश्वास रखता हैं और उस पर काम कर रहे हैं. जो यज्ञ की शुरुआत अरविंद केजरीवाल ने की है इसमें एक छोटी सी आहुति मेरी भी डल जाए, मैं यह सोचकर इनके साथ जुड़ा हूं. यह लोग जो कर रहे हैं इसमें इन्हें सफलता मिले और मैं भी इस महान कार्य में कुछ योगदान दे सकूं ऐसी मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.”

बल्ली ने कहा कि ”यह जो विकास की राजनीति, ईमानदारी की राजनीति और काम के ऊपर वोट मांगने की राजनीति अरविंद केजरीवाल ने शुरू की है, मैं भी इसका एक हिस्सा बन सकूं, इसीलिए मैं आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं. मेरे साथ साथ मेरी विधानसभा के दर्जनों लोग आए हैं. वह सभी इस पार्टी का हिस्सा बनना चाहते हैं. सभी लोग आज मेरे साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*