नोएडा के लाखों लोगों को बड़ा झटका,

NOIDA:  कोरोना वायरस के चलते आगामी 17 मई तक जारी लॉकडाउन के बीच शहरवासियों को नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की दोहरी मार पड़ी है। पानी के बिल की दरों में बदलाव कर 7.5 फीसद की बढ़ोतरी कर दी है।

नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक, बढ़ी दरें एक अप्रैल से लागू हो चुकी है। यह दरें आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत व वाणिज्यक के अलावा ईडब्ल्यूएस, श्रमिक कुंज जैसी सभी संपत्तियों पर लागू होंगी।

इससे पहले प्राधिकरण ने वर्ष 2018 में 25 फीसद पानी की दरों में बढ़ोतरी की थी। इससे प्राधिकरण के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक दो साल पहले दरों को बढ़ाया गया था। उन्हीं दरों को रिवाइज किया गया। जिसके बाद 7.5 फीसद की दर से बढ़ोतरी कर इसे लागू किया गया है।

7.5 फीसद की दर से हुई बढ़ोतरी

बताया जा रहा है कि पिछले एक महीने से भी अधिक समय से चल रहे लॉकडाउन का असर शहर के विकास कार्यों पर पड़ा है। प्राधिकरण की खजाना भी लगातार खाली होता जा रहा है। ऐसे में राजस्व को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाए गए है। इसमें जहां पहले ईडब्ल्यूएस के आवंटियों को प्रतिमाह 27.50 रुपये की दर से भुगतान करना पड़ता था अब इसमे 7.5 फीसद की बढ़ोतरी कर 29.56 रुपये कर दी गई है।

इसी तरह एलआइजी के आवंटियों को पहले 37.50 रुपये का प्रतिमाह भुगतान करना पड़ता था। अब उन्हें 40.31 रुपये देना होगा। वहीं, एचआईजी के आवंटियों को 155 व डूप्लेक्स आवंटियों को 195 रुपये प्रतिमाह का भुगतान करना पड़ता था अब इनकी दरों में 7.5 फीसद की बढ़ोतरी कर 166.62 और 209.62 रुपये की दर से देना होगा।

बीएम पोखरियाल (डीजीएम (जल), नोएडा प्राधिकरण) का कहना है कि प्राधिकरण की संपत्तियों में पानी की दरों को रिवाइज कर उनकी दरों में 7.5 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। एक अप्रैल से लागू कर दिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*