भाजपा नेता और हिस्ट्रीशीटर में पंचायत के दौरान गोलीबारी, दोनों की मौत

मिल्कीपुर। थाना इनायतनगर के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के धर्मगंज बाजार में सोमवार सुबह साढे़ दस बजे एक पंचायत में भाजपा सांसद लल्लू सिंह के स्थानीय प्रतिनिधि ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह (50) और गांव के एक हिस्ट्रीशीटर के बीच खूनी संघर्ष हो गया। पहले हिस्ट्रीशीटर ने ग्राम प्रधान के सीने में गोलियां दाग कर हत्या कर दी, जवाब में प्रधान समर्थकों ने हिस्ट्रीशीटर को भी गोलियों से छलनी कर दिया। दोनों की जिला अस्पताल में मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में फैले तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है। आईजी समेत आला अफसरों ने मौके का दौरा किया है। घटना के पीछे प्रधानी चुनाव में रनर रहे हिस्ट्रीशीटर से चली आ रही पुरानी रंजिश बताई जा रही है। भाजपा नेताओं ने स्थानीय चौकी इंचार्ज को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग भी उठाई है।

योगी सरकार पर कांग्रेस अध्यक्ष ने जेल से निकलने के बाद बोला बड़ा हमला

सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के धर्मगंज बाजार में स्थित पलिया प्रताप शाह गांव के ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह के दुकान पर गांव के मजरे गुरुबख्श का पुरवा निवासी स्वामीनाथ पाल व पूरे बहोरी निवासी रमई व सोमई के बीच सड़क के किनारे की कीमती जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत चल रही थी। इसमें ग्राम प्रधान व प्रधानी के चुनाव में रनर रहा राम पदारथ उर्फ नान्हू यादव भी मौजूद रहा। एक बार दोनों पक्षों में कुछ सहमति बनी और ग्राम प्रधान अपने घर चले गए।
थोड़ी देर बाद रमई और सोमई द्वारा ग्राम प्रधान को पुन: बुलाया गया। दोबारा जब ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों को समझाने लगे, इसी बीच हिस्ट्रीशीटर नान्हू यादव अपने बेटे अंकित यादव व कुछ अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया और उसने ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह के सीने में दो गोली दाग दी। गोली लगते ही ग्राम प्रधान ने नान्हू को पकड़ लिया, लेकिन तभी किसी अन्य ने गोली चला दी जो नान्हू यादव की कनपटी पर लग गई।

भाजपा पर भारी पड़ा लॉकडाउन, जल्द गिर सकती है सरकार, जानिए

वहीं गोलियों की तड़तड़ाहट से बाजार गूंज गया और लोगों में अफरा तफरी मच गई, जब तक लोगों को होश आया तब देखा दोनों जमीन पर पड़े तड़प रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर आईजी जोन संजीव गुप्त, डीएम अनुज झा, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, सीओ मिल्कीपुर आरके राय कई थानों की पुलिस व पीएसी बल लेकर मौके पर पहुंच गए। घटना के प्रत्यक्षदर्शी गवाह स्वामीनाथ पाल, रमई व सोमई को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में एकत्र भाजपाइयों ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर गहरा आक्रोश जताया।
प्रधान जय प्रकाश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता थे, वह भाजपा सांसद लल्लू सिंह के काफी करीबी थे। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों के अनुसार घटना के समय प्रधान अकेले थे, जबकि नान्हू यादव के साथ उसका पुत्र व तीन-चार अन्य लोग भी थे। विवाद के बाद जब नान्हू ने गोली चलाई तो प्रधान ने उन्हे पकड़ लिया, तभी मौके पर ही मौजूद किसी अन्य ने गोली चलाई जो नान्हू के कनपटी में जा लगी। आशंका जताई जा रही कि यह गोली प्रधान को मारने के लिए चलाई गई जो संभवत: नान्हू को लग गई। इस संदर्भ में थाना प्रभारी इनायतनगर अशोक सिंह का कहना है कि तीन प्रत्यक्षदर्शियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

वीडियो कॉफ्रेंसिंग: पीएम मोदी की बैठक में शामिल नहीं हुईं ममता बनर्जी ने कही ये बात-

पुलिस के अनुसार रामपदारथ उर्फ नान्हू यादव के खिलाफ इनायतनगर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं, वह थाने की हिस्ट्रीशीटर भी है। उसने बीते प्रधान के चुनाव में भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें वह रनर था। इसको लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से रंजिश चली आ रही थी। जानकारी अनुसार नान्हू यादव जयप्रकाश सिंह की हत्या करने की रणनीति बनाए हुए था, जिसकी भनक ग्राम प्रधान को लग गई थी। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत भी की थी। हालांकि इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही का परिणाम रहा कि ग्राम प्रधान की हत्या हो गई। वहीं मौके पर एकत्रित हजारों ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।
भाजपा नेता व ग्राम प्रधान की हत्या की सूचना पर सांसद लल्लू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव समेत भारी संख्या में भाजपा नेता जिला अस्पताल पहुंच गए। घटना को लेकर सांसद दुखी होने के साथ क्रोधित भी थे। उन्होंने अस्पताल पहुंचे आईजी जोन संजीव गुप्त को घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने हैरिंग्टनगंज चौकी इंचार्ज राजेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लापरवाही के कारण ही ग्राम प्रधान की हत्या हुई है।
कहा कि मकान बनवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था, जिसमें चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। इसके अलावा ग्राम प्रधान व नान्हू यादव के बीच चली आ रही रंजिश जग जाहिर थी। ग्राम प्रधान ने कई बार चौकी प्रभारी से अपनी हत्या किए जाने की आशंका भी जाहिर की थी, लेकिन उसके बाद भी चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, इसी मामले में एसएसपी से हुई शिकायत के बाद चौकी इंचार्ज राजेश यादव हटाए गए थे, लेकिन उन्हें अभी रिलीव नहीं किया गया था। जला अध्यक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव की भूमिका के जांच की मांग की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*