आशा भर्ती के नाम पर मांगी बारह हजार की रिश्वत,वीडियो वायरल

बीसीपीएम पोस्ट पर तैनात संविदा कर्मी निभा रहा था बिचौलिये की भूमिका
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो की जांच सीएमओ ने बैठाई
यूनिक समय, बरसाना (मथुरा) । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत महिला आशा की भर्ती बरसाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के गांवों में होनी थी। जिसके लिए ग्रामीण महिलाओं से फार्म भरवाए जा रहे थे। भर्ती के नाम पर ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेसिंग मैनेजर के पद पर तैनात संविदा कर्मी ने आशा भर्ती के नाम पर बारह हजार की रिश्वत मांगी। वीडियों में कर्मचारी का पांच हजार रुपये रिश्वत लेता स्पष्ट दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने पर सीएमओ ने जांच बैठा दी है।
ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों को दूर करने को 1300 की जनसंख्या पर एक महिला आशा कार्यकर्ती की भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हो रही थी। इसी दौरान कोसीकलां के गांव नवीपुर में एक आशा कार्यकर्ती की भर्ती के दौरान बरसाना स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेसिंग मैनेजर प्रकाश एक युवक से भर्ती के नाम पर बारह हजार की रिश्वत मांगता सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियों में दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कर्मचारी रिश्वत के कुछ रुपये गिनती कर रहा है। रिश्वत लेते कर्मचारी का मामला करीब 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा है।कर्मचारी की रिश्वत लेते की वीडियो किसी साथी कर्मचारी ने बनाकर वाइरल कर दी। यह वीडियो सीएमओ आफिस तक पहुंच भी गयी।
मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा डॉ. शेर सिंह ने बताया कि रिश्वत लेते संविदा कर्मचारी की वीडियो वायरल की जानकारी मिली है जिसकी जांच कराई जा रही है कि यह फर्जी या षड्यंत्र तो नहीं है। जिसके बाद कर्यवाई कि जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*