यमुनापार क्षेत्र में डेंगू फैलने पर लगाया शिविर

मथुरा। यमुना पार क्षेत्र के ईसापुर आदि में डेंगू मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए सीएमओ  डॉ. रचना गुप्ता ने लक्ष्मी नगर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम को हेल्थ कैंप लगाकर बुखार की जांच एवं उपचार के लिए निर्देशित किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राया से भी डॉ. तुलाराम की टीम ने गांव में हेल्थ कैंप लगाकर मरीजों की जांच की। ईशापुर में सीएमओ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रचना गुप्ता एवं डॉ. भूदेव ने भ्रमण किया। घरों में जाकर परिजनों से मुलाकात की।  सीएमओ ने  स्थानीय निवासियों एवं पार्षद को डेंगू मच्छर व वेक्टर कंट्रोल के विषय में जानकारी दी।

घरों के अंदर छत व आसपास के क्षेत्रों में  जलभराव रोकने हेतु जागरूक कियाा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने भी कंट्रोल रूम प्रभारी डॉक्टर भूदेव सिंह के साथ गांव का भ्रमण किया। राया स्वास्थ्य सेवा का निरीक्षण किया। जांच हेतु ब्लड सैंपल  की व्यवस्था करवाई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*