सेंट्रल एक्साइज के नए कार्यालय का शुभारंभ

मथुरा। केंद्रीय उत्पाद शुल्क और केंद्रीय जीएसटी के नए कार्यालय का शुभारंभ गुरुवार को टाउनशिप स्थित कदंब विहार कॉलोनी में किया गया। आगरा, कमिश्नर ने कार्यालय का निरीक्षण कर उसमें आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
गुरुवार को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर तथा केंद्रीय उत्पाद शुल्क, आगरा के कमिश्नर रामचंद्र सांखला ने कार्यालय का उद्घाटन किया। असिस्टेंट कमिश्नर श्रीकांत राउत, अधीक्षक निवारक जेपीएस चौहान व मथुरा रेंज के निरीक्षक मनमोहन गर्ग ने उन्हें बुके भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय का अवलोकन किया। साथ ही उसमें सुधार के निर्देश दिए। कमिश्नर, आगरा आरसी सांखला ने बताया कि जीएसटी में काम का दायर बढ़ने के कारण सिविल लांइस से यह कार्यालय यहां शिफ्ट किया गया है। टीमें भी बढ़ाई गई हैं। करीब 30 लोगों की टीम रेंज और डिवीजन का यह कार्यालय संभालेंगी। वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का कलैक्शन करना टीम के प्रमुख कार्यो में शामिल रहेगा, साथ ही कर अपवंचन की सूचना पर तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान अधीक्षक रेंज एसके माहौर, कोसी रेंज सुनील अग्रवाल, रिफाइनरी रेंज पीके शर्मा, इंस्पेक्टर निवारक डीसी त्रिपाठी मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*