कोरोना की दस्तक, PRO समेत 11 पुलिसकर्मी पॉजिटिव

  • एलआईयू की इंस्पेक्टर के भी संक्रमित होने की पुष्टि
  • इंस्पेक्टर की पत्नी, सिपाही की 3 साल की बेटी पॉजिटिव
  • कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की तादाद 24 पहुंची

कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. कोरोना की रफ्तार थामने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का अनुपालन कराने से लेकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पुलिस के कंधों पर है. जहां संदिग्ध मरीजों को क्वारनटीन किया गया है, उन क्वारनटीन सेंटर्स के साथ ही पुलिस सड़कों पर भी है.

कोरोना संक्रमण के लिहाज से बेहद संवेदनशील यह महकमा भी अब कोरोना की चपेट में है. मुंबई और दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है. कानपुर में भी कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की तादाद बढ़ती जा रही है. अब कानपुर में कोरोना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) दफ्तर तक पहुंच गया है. एसएसपी के पीआरओ समेत 11 और पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

बताया जाता है कि जिन पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनमें लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (एलआईयू) में तैनात एक महिला इंस्पेक्टर भी शामिल है. इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी की पत्नी के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं, एक सिपाही की तीन साल की मासूम बेटी की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना से संक्रमित इन 11 पुलिसकर्मियों के साथ ही अब पुलिस विभाग में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद 24 पहुंच गई है. वहीं, कानपुर में कोरोना के कुल मरीजों की तादाद अब 227 हो गई है. बता दें कि देश में अब तक कोरोना के लगभग 38000 मामले सामने आ चुके हैं. इस महामारी के कारण 1223 लोगों की जान गई है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*