दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज ने 105 गेंदों तक नहीं लगाया एक भी छक्का-चौका, फिर जड़ दिया शतक!

नई दिल्ली। दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले धमाकेदार पारी खेल डाली है। टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए स्मिथ शेफील्ड शील्ड (Sheffield Shield) में खेल रहे हैं जहां उन्होंने शानदार शतक ठोका. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 गेंदों में 103 रन ठोके. स्मिथ ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि स्टीव स्मिथ इस मैच में बेहद विवादास्पद तरीके से आउट हुए।

अंपायर के फैसले से नाराज स्मिथ
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को मार्कस स्टोयनिस ने आउट किया. स्टोयनिस की गेंद को स्मिथ ने विकेटकीपर के ऊपर से मारने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे. इसी बीच गेंदबाज और विकेटकीपर ने कैच की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया. अंपायर के इस फैसले से स्मिथ हैरान रह गए और कुछ पल के लिए विकेट पर खड़े रहे. ऐसा लग रहा था कि जैसे गेंद ने स्मिथ के बल्ले को नहीं छुआ था, शायद इसीलिए वो अंपायर के फैसले से नाखुश थे.

अलग रही स्मिथ की पारी
वैसे आपको बता दें स्मिथ (Steve Smith) की ये पारी उनके स्वाभाविक खेल से काफी अलग थी. स्मिथ ने इस पारी में 295 गेंद खेलीं और उनका स्ट्राइक रेट महज 34 रहा. स्मिथ को उनके आक्रामक खेल के लिए जाना जाता है लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो बेहद संयम से खेलते दिखे. स्मिथ ने इस मैच में अपनी पहली बाउंड्री 105 गेंद के बाद लगाई. यही नहीं खेल के पहले दिन वो 217 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि अगले दिन उन्होंने थोड़ी तेजी दिखाते हुए अपनी 42वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी पूरी कर ली.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*