क्रिकेट शिखर धवन ने खुद शेयर किया लात—घूंसा वाला यह मजेदार वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स का सफर पहले ही खत्म हो गया है। टीम ने प्वाइंट्स टेबल में 6वें नंबर के साथ अपना आईपीएल 2022 का सफर पूरा किया। जिसके बाद टीम के खिलाड़ी अपने अपने घर के लिए रवाना हो गए। लेकिन टीम के गब्बर यानी कि शिखर धवन जब घर पहुंचे तो उनके साथ कैसा बर्ताव किया यह देखने लायक है। दरअसल, धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके पापा उन्हें लात और घुसा मार कर घर से बाहर निकाल रहे हैं, क्योंकि वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए । आइए आपको दिखाते हैं धवन का यह वीडियो…

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन मैदान पर सुपर एक्टिव रहने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने वीडियो और फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद वह अपने घर पहुंचे। लेकिन उन्हें घर वालों ने एक्सेप्ट करने से मना कर दिया और लात-घुसे मार कर घर से बाहर निकाल दिया। इस वीडियो को शिखर धवन ने अपनी इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि ‘नॉक आउट के लिए क्वालीफाई नहीं करने के लिए मेरे पिताजी ने नॉक आउट कर दिया।’

 

सोशल मीडिया पर धवन और उसके पापा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 5.3 लाख से ज्यादा यूजर्स से लाइक कर चुके हैं। तो वहीं उनके टीममेट रहे हरभजन सिंह ने भी कमेंट कर लिखा ‘बापू तेरे से भी ऊपर के एक्टर निकले, क्या बात है।’ वहीं, शिखर धवन के साथ इस साल आईपीएल खेलने वाले हरप्रीत बरार ने भी इस पर हंसती हुई इमेज ही सेंड कर लिखा ‘अंकल जी फायर में है।’

दरअसल, यह एक फनी वीडियो है जिसमें शिखर धवन अपने परिवार के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। उनकी यह मस्ती फैंस को भी काफी पसंद आ रही है। बता दें कि शिखर धवन सोशल मीडिया पर इस तरह के फनी वीडियो शेयर करते रहते हैं। आईपीएल के दौरान भी उन्होंने अपनी टीम मेट्स के साथ इस तरह की कई वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे।

इस सीजन शिखर धवन की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए इस बार पहला सीजन खेला और 14 मैचों में अपने बल्ले से 460 रन बनाए। हालांकि, उनकी टीम पंजाब किंग्स इस बार आईपीएल 2022 में 14 में से केवल 7 मैच ही जीत पाई और प्वाइंट्स टेबल में 6वें नंबर पर रही। दूसरी ओर प्लेऑफ मुकाबले में अब सिर्फ तीन टीमें बची हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और अबतक फाइनल में प्रवेश करने वाली एकमात्र टीम गुजरात टाइटंस है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*