विश्व युद्ध से तमतमाया क्रूड ऑयल, पाक में टूटा रिकॉर्ड, भारत में पेट्रोल के दामों में लगेगी आग

नई दिल्ली। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 100 डॉलर को पार कर गए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमेर पुतिन के सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद कच्चे तेल के दामों में आग लग गई है। पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल के रेट में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है। पाकिस्तान में तो पेट्रोल 160 रुपए लीटर बिक रहा है। वहीं भारत में चुनाव के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह लगातार 111वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव देखने को नहीं मिला है। जिसकी वजह से देश की मेट्रो सिटीज के अलावा ग्‍वालियर में पेट्रोल के दाम करीब चार महीने से नहीं बदले हैं। वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम रि‍कॉर्ड लेवल पर हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 5.37 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 101.26 डॉलर प्रत‍ि बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई 96.47 डॉलर प्रत‍ि बैरल के पार पहुंच गई है। वहीं बीते एक घंटे ( 11.50 am) में ब्रेंट क्रूड के दाम 102.04 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं। वास्‍तव में युक्रेन और रूस के बीच टेंशन की वजह से सप्‍लाई में परेशानी होने के कारण क्रूड ऑयल की कीमत में इजाफा हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय रिसर्च एजेंसियों के मुताबिक ये तो आगाज है अभी तो कच्चे तेल के दाम जंगल की आग की तरह बढ़ेंगे। Goldman Sachs ने कहा था कि मुताबिक साल 2022 में कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल को क्रॉस कर जाएंगे, ये आशंका सच साबित हो गई है। वहीं JP Morgan एजेंसी ने इसी साल यानि 2022 में कच्चे तेल के दाम 125 डॉलर प्रति बैरल और साल 2023 में 150 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने की संभावना जताई है।

साल 2022 की शुरूआत होते ही कच्चे तेल के दामों में 25 फीसदी से अधिक का इजाफा हो चुका है। जनवरी- फरवरी के महीनों में लगातार कच्चे तेल के दामों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। एक दिसंबर 2021 को कच्चे तेल के दाम 68.87 डॉलर प्रति बैरल था, अब 101.26 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं। तकरीबन 3 महीने के भीतर कच्चे तेल के दामों में 33 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। इस तरह से बीते 3 महीनों में 48 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है।

बीते 16 फरवरी में पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ऐलान के मुताबिक, पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 10 रुपये से 12 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। अब पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 159.86 रुपये ( भारतीय मुद्रा में लगभग ₹68)प्रति लीटर पहुंच गई है। जबकि प्रति लीटर हाई-स्पीड डीजल अब लगभग 154.15 रुपये प्रति लीटर (लगभग ₹65.63) है। पाकिस्तान के लीडिंग अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल की ये अभी तक की सबसे अधिक कीमत है और अभी तक इनकी कीमतों में पहले कभी एक साथ इतनी अधिक वृद्धि नहीं हुई थी। पाकिस्तान में हर 15 दिन में दामोंकी समीक्षा की जाती है। वहीं आने वाले एक या दो दिनों में इस देश में पेट्रोल के दामों में भारी इजाफा हो सकता है।

इससे पहले पेट्रोल की कीमत 147.83 रूपये थी, जिसमें 12.03 रूपये का इजाफा किया गया है और अब पेट्रोल की कीमत 159.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत में प्रति लीटर 9.53 रुपये की वृद्धि हुई है और अब उसकी कीमत 155.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

इससे पहले इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फ़राज़ ने लोगों को ईंधन का संयम से उपयोग करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था “जितना संभव हो, कृपया कम ईंधन का उपयोग करें। जीवन सामान्य नहीं रह सकता। जब आपके पास संसाधन नहीं हैं तो आप कितनी चीजों पर सब्सिडी दे सकते हैं?

फ़राज़ ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति बैरल कच्चे तेल की बढ़ती दर का हावाला देते हुए ये बात कही है। वहीं ज्यादातर पाकिस्तानियों ने मूल्यवृद्धि के खिलाफ सरकार पर हमला बोला है। वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से मुद्रास्फीति पर असर पड़ेगा और देश में मजदूर वर्ग विशेष रूप से प्रभावित होगा। वहीं अब अंतराष्ट्रीय बाजार कच्चा तेल 100 डॉलर के पार पहुंचने पर इमरान सरकार के पास दाम बढ़ाने के अलावा कोई वितल्प नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*