दिल्ली पुलिस ने भड़काऊ ट्वीट के बाद ग्रेटा थनबर्ग पर लिया एक्शन, दर्ज की एफआईआर!

नई दिल्ली। भारत में कृषि कानूनो के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलनको लेकर पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने वाली ग्रेटा थनबर्ग का ट्वीट उन्हें मुश्किल में डाल दिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग पर एफआईआर दर्ज की है. दिल्ली पुलिस कीसाइबर सेल ने सेक्शन 153। और 120ठ के तहत यह केस दर्ज किया है।

दरअसल, ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, हम भारत में किसानों के आंदोलन के प्रति एकजुट हैं। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में एक डॉक्यूमेंट शेयर किया, जिसमें भारत सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की कार्ययोजना साझा की गई थी और पांच चरणों में दबाव बनाने की बात कही गई। हालांकि बात में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

ग्रेटा ने डिलीट किया पुराना ट्वीट
पुराने ट्वीट को हटाने के बाद ग्रेटा थनबर्ग ने एक नया ट्वीट किया और अपडेटेड टूलकिट शेयर किया है। नए टूलकिट में कई बदलाव किए गए हैं और 26 जनवरी को भारत समेत विदेशों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन का प्लान हटा दिया गया है. उन्होंने कहा, यदि आप मदद करना चाहते हैं, तो यह अपडेटेड टूलकिट है. अपना पिछला डॉक्यूमेंट हटा दिया, क्योंकि यह पुराना था।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी किया था बयान
किसानों के मसले पर विदेशी हस्तियों के दखल पर विदेश मंत्रालय द्वारा बुधवार को एक बयान जारी किया गया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये देखकर दुख हुआ कि कुछ संगठन और लोग अपना एजेंडा थोपने के लिए इस तरह का बयान जारी कर रहे हैं। किसी भी तरह का कमेंट करने से पहले तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करना जरूरी है। ऐसी स्थिति में किसी भी सेलेब्रिटी द्वारा संवेदनशील ट्वीट करना या हैशटैग चलाना जिम्मेदाराना भरा कदम नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*