संवाद से समाधान: अधिकारी और व्यापारी संग चलेंगे, समाधान के लिए आपसी सहयोग का भरोसा

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के बैनर तले चैंबर भवन में आयोजित ‘संवाद से समाधान’ कार्यक्रम में ट्रैफिक व्यवस्था व स्वच्छता पर चर्चा हुई।
मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा एवं एसएसपी अभिषेक यादव के सामने व्यापारियों ने टै्रफिक व्यवस्था और स्वच्छता के मुद्दे उठाए।

अधिकारियों ने शीघ्र ही उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया। एसएसपी ने जाम की स्थिति से बचने के लिए सफेद लाइन के बाहर गाड़ी खड़ी न करने, सभी व्यापारी से अपना सामान दुकान के बाहर न रखने का आग्रह किया। नगर आयुक्त ने नगर निगम के टैक्स के मामले में दिक्कत होने पर आपत्ति दाखिल करने का अनुरोध किया। दोनों अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया। अध्यक्ष राजेश बजाज ने कहा कि हाइवे पर रहने वालों के लिये शहर में आने के लिए कट की बड़ी दिक्कत है, उन्हें इस तरह समायोजित किया जाए कि किसी को दिक्कत न हो।

महामंत्री मनीष शोरावाला ने कहा कि सभी अधिकारियों को चैम्बर की ओर से आश्वासन दिया कि सभी व्यापारी वर्ग शासन, प्रशासन के संग मिल-जुलकर चलेंगे व उनका हर संभव सहयोग करेंगे। विपिन सिंघल ने यातायात व्यवस्था के संबंध में बात रखी। राजेन्द्र हाथी वालों ने कृष्णानगर, डीग गेट व होलीगेट पर पार्किंग व्यवस्था का अनुरोध किया। होलीगेट पर वृद्ध लोगों की गाड़ी को जाने की अनुमति देने की मांग की। मसानी चौराहे पर सही बोर्ड न होने से परदेशियों के सीधे शहर की तरफ आने से जाम की स्थिति बन जाती है।

दुष्यंत अग्रवाल, हेमंत ढींगरा, नरेंद्र वर्मा, रवि मास्टर एवं कृष्ण दयाल अग्रवाल ने विशेष रूप से अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष कृष्ण दयाल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल हाथी वाले, मुकेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रहलाद खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष तुषार हाथी वाला, विपिन सिंघल, सुनील अग्रवाल सर्राफ एवं अमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*