मंडी रामदास में पानी के लिए मचा हाहाकार, लोगों ने किया प्रदर्शन

मथुरा। मंडी रामदास के लोग पिछले एक महीने से पानी के लिए भटक रहे हैं। पानी की किल्लत अधिक बढ़ने पर लोगों ने डींग गेट द्वारकाधीश मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों को जल्द से जल्द पानी दिलाने की मांग की।
दिनों दिन बढ़ती सूरज की तपिश से हर कोई हलकान है। ऐसे में पिछले एक महीने से पानी ना मिलने से मंडी रामदास वासियों की हालत बेहाल हो चुकी है। मंडी रामदास स्थित वार्ड नंबर 56 के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं जिस कारण सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर वह विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। डींग गेट से द्वारकाधीश जाने वाले रास्ते पर खाली बर्तन रखकर पीड़ित लोगों ने जाम लगाया और करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन जारी रखा। जब द्वारकाधीश डीग गेट मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई तब सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर रोड से लोगों को खदेड़ा और डेढ़ घंटे के बाद रोड को सुचारू कराया गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है के वार्ड नंबर 56 के पार्षद मीरा मित्तल से कई बार उन्होंने समस्या का जिक्र किया, लेकिन मीरा मित्तल समस्या को सुनने की बजाय उसे नकार देती हैं। यह कहती हैं कि लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया तो वह उनकी समस्या क्यों सुने। लोगों की यह भी शिकायत है कि दो घंटे का टाइम देने के बावजूद पानी सिर्फ आधे घंटे ही मिल पाता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*