पीपुल्स ग्रुप पर ईडी की रेड, 50 गाड़ियों से आई टीम एक साथ पांच ठिकानों चल रही सर्चिंग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। ईडी ने पीपुल्स ग्रुप के भोपाल के ठिकानों पर आज सुबह-सुबह बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की है। बता दें कि इस दौरान ईडी के अधिकारियों की टीम पीपुल्स समाचार (न्यूज पेपर) के कार्यालय और कालेज के साथ-साथ अन्य ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है। सभी दफ्तरों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

दरअसल, शुरुआती मीडिया के हवाले से जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक, ईडी टीम विदेशी फंडिंग के आरोप में ग्रुप के सभी कार्यालयों से दस्तावेज खंगाल रही है। 50 गाड़ियों से आई ईडी की टीम गुरुवार सुबह 6 बजे के आसपास पीपुल्स ग्रुप के सभी दफ्तरों पर छापा मारने के लिए पहुंची है। जहां एक टीम मालवीय नगर स्थिति पीपुल्स समाचार (न्यूज पेपर) के दफ्तर पर छापेमार कार्रवाई कर रही है। वहीं दूसरी टीम पीपुल्स कॉलेज और तीसरी टीम पीपुल्स अस्पताल पर मौजूद है। इसके अलावा दो टीमें ग्रुप के अन्य ठिकानों पर सर्चिंग कर रही हैं।

पीपुल्स ग्रुप का नाम इससे पहले भी चर्चा में आ चुका है। ग्रुप पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी का आरोप भी लग चुका है। करीब 11 साल पहले आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के कई शहरों में ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। इसके अलावा पीपुल्स ग्रुप का नाम व्यापमं घोटाले में भी आ चुका है।

बता दें कि पीपुल्स ग्रुप मध्यप्रदेश का जाना-पहचाना और बड़ा कोरोबारी समूह है। जो कई फील्ड में काम करता है, खास तौर पर मेडिकल क्षेत्र में तो प्रदेश में यह बड़ा समूह है। इस ग्रुप के इस ग्रुप के तीन मेडिकल कॉलेज हैं। जिनके नाम पीपुल्स मेडीकल कॉलेज, पीपुल्स डेंटल कॉलेज, पीपुल्स कॉलेज ऑफ नर्सिग एवं पैरामेडिकल कॉलेज हैं। इसके अलावा पीपुल्स मीडिया के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं देता है। पीपुल्स समाचार पत्र भोपाल, इंदौर के अलावा मुंबई-दिल्ली और अन्य कई शहरों से प्रकाशित होता है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*