एलन मस्क ने यूक्रेन को दिया स्टारलिंक टर्मिनल, सोशल मीडिया पर मिली तारीफ

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में स्पेस एक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क यूक्रेन के मददगार बनकर सामने आए हैं। उन्होंने यूक्रेन की मदद के लिए स्टारलिंक टर्निमल भेजे हैं। इससे यूक्रेन सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस का इस्तेमाल कर पाएगा। एलन मस्क के इस कदम की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मस्क ने दूसरे देशों की अपेक्षा बड़ी मदद कर अपनी ताकत दिखाई है।

बता दें कि यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री मयखैलो फेदोरोव ने सोशल मीडिया पर एलन मस्क से मदद मांगी थी, जिसके बाद मस्क ने अपने टर्मिनल यूक्रेन भेजे हैं। यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर एडिशनल टर्मिनल्स की फोटो शेयर की है। इनका इस्तेमाल SpaceX की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए किया जाएगा। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- Starlink यहां है, धन्यवाद Elon Musk। इस पर Elon Musk ने उन्हें जवाब भी दिया है। लिखा- कि स्टारलिंक सर्विस यूक्रेन में एक्टिव हो गई है। बता दें कि दो दिनों पहले Musk ने ट्वीट किया था कि Starlink की सर्विस यूक्रेन में एक्टिव है और जल्द ही एडिशन टर्मिनल पहुंचेंगे।

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद कई शहरों में नेटवर्क कनेक्टिविटी बाधित है। गूगल मैप ने कई जगहों पर अपनी सेवाएं निलंबित कर दी हैं। बढ़ती दिक्कतों को देखते हुए यूक्रेन ने एलन मस्क (Elon Musk) से यूक्रेन में स्टारलिंक (Starlink) स्टेशन की मांग की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने एलन मस्क से इंटरनेट मुहैया कराने की मांग की थी। मस्क द्वारा स्टारलिंक की सर्विस मुहैया कराने के बाद लोग इंटरनेट पर उनकी तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि मस्क को यूक्रेन में रूस के हमलों के कारण एक लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*