ऊर्जा मंत्री की कोरोना के बढ़ते केसो को लेकर चेतावनी, ‘कोई डॉक्टर जनपद नहीं छोड़ेगा’

यूनिक समय, मथुरा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी कोविड-19 के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने, कोरोना एवं मेडिकल से संबंधित शिकायतों का समय से निस्तारण कराना सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

श्री शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी डॉक्टर जनपद नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव केस निकलने वाले सभी क्षेत्रों की बैरीकेटिंग पूरी करने के निर्देश दिये।

उन्होंने पुलिस, नगर निगम एवं नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संबंधित अधिकारी समय-समय पर कन्टेन्मेंट क्षेत्रों का भ्रमण करते रहें और आम जनता से अपील करें कि कोविड-19 की गाइडलाइन्स का पालन करें।

ऊर्जा मंत्री ने कन्टेनमेंट जोन के सील्ड क्षेत्र में कोविड-गाइडलाइन्स का अनुपालन कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं नगर मजिस्ट्रेट को पुलिस बल तैनात किये जाने हेतु निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी नवीनत सिंह चहल ने बताया कि केडी, केएम, नयति तथा राम किशन मिशन हॉस्पीटल में कोविड-19 के बैड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। शीघ्र ही बैड़ों की संख्या दोगुने करने की कार्यवाही संपन्न की जायेगी। उन्होंने बताया कि आवश्यकता को देखते हुए 500 बैड कृष्णाकुटीर वृन्दावन में स्थापित भी कर दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 82 स्थानों पर वैक्सीनेसन का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। बैठक में नगर आयुक्त अनुनय झा, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, सीडीओ डॉ. नितिन गौड़, सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*