21 जून से फेसबुक कर रही है बड़ा बदलाव, इन यूजर्स पर होगा खासा असर

नई दिल्ली। अगर आप फेसबुक यूजर हैं, तो ये खबर आपके लिए खास साबित हो सकती है। दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक 21 जून से अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। इस बदलाव का असर नाबालिग यूजर्स पर पड़ सकता है। ये फैसला फेसबुक के बेहद संवेदनशील और नाबालिग यूजर्स के लिए है। दरअसल, फेसबुक कुछ विज्ञापनों को लेकर अपने प्लेटफॉर्म पर बदलाव लाने जा रहा है। पत्रिकाओं की तरह, फेसबुक वर्तमान में हथियारों की एक्सेसरीज की बिक्री के लिए विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाएगा है।

CNET की रिपोर्ट के मुताबिक, ने बताया कि उसने होल्स्टर्स, बेल्ट एक्सेसरीज़ या माउंटेड फ्लैशलाइट बेचने वाले विज्ञापनों के लिए आयु आवश्यकता जोड़ने का एक अतिरिक्त कदम उठाया है। आपको बता दें कि फेसबुक ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हथियार एक्सेसरीज (हथियारों के रखरखाव व सजावट के सामान) के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। अब फेसबुक ने अतिरिक्त कदम उठाते हुए हथियारों की एसेसरी के विज्ञापनों पर भी उम्र संबंधी शर्त लगा दी है। उसकी यह नई विज्ञापन नीति 21 जून से प्रभावी होगी।

उदाहरण के लिए, बंदूक, स्लिंग्स और गन पेंट के विज्ञापनों की अनुमति है, लेकिन केवल नए आयु प्रतिबंध के साथ। हथियार, गोला बारूद, पेंटबॉल बंदूकें या बीबी बंदूकों के विज्ञापन नहीं हैं। बता दें कि फेसबुक ही एकमात्र ऐसा मंच नहीं होगा जो इन सब पर प्रतिबंध लगाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले यूट्यूब ने कहा था कि वह हथियारों और एसेसरीज बेचने वाली वेबसाइटों का लिंक मुहैया कराने पर प्रतिबंध लगाएगा। इसके लिए ऐसे लिंक्स का प्रचार करने वाले वीडियो पर रोक लगेगी। दरअसल, इसके पहले फेसबुक ने माना था कि वो यूजर की निजी जानकारी, पसंद-नापसंद जानने के लिए उसके कंप्यूटर की-बोर्ड और माउस के मूवमेंट तक पर नजर रखता है। यानी अगर आपके कंप्यूटर पर फेसबुक लॉगइन है, तो माउस के हर क्लिक और की-बोर्ड के हर इस्तेमाल की खबर फेसबुक तक पहुंच रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*