फरह क्षेत्र में नकली घी की फैक्ट्री पकड़ी गई

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। खाद्य सुरक्षा टीम ने फरह थाना क्षेत्र के ग्राम भाहई में संचालित नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा मारा। फैक्टरी मकान के एक कमरे में चलाई जा रही थी। खाद्य सुरक्षा के सहायक आयुक्त डॉ. गौरीशंकर के नेतृत्व में टीम ने मारे गए छापे के दौरान मिले व्यक्ति ने बार -बार पूछने पर उसने अपना नाम योगेश कुमार बताया।

उसके द्वारा महालक्ष्मी भोग फर्म के लेबल का उपयोग करते हुए नकली घी का पैकिंग किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान संबंधित कारोबारी कोई खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका। फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है। उपलब्ध सामग्री जिसमें कई कुंटल मिलावटी घी, वनस्पति, अन्य पैकिंग मैटेरियल, मशीनों आदि को सील कर उसी की अभिरक्षा में छोड़ दिए गए हैं। जांच के लिए मिलावटी घी, वनस्पति तथा एसेंस के सैंपल को संग्रहित कर प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। कार्यवाही के दौरान टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, गजराज सिंह, देवराज सिंह तथा खाद्य सहायक ताराचंद धारिया आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*