किसान आंदोलनः पंजाब के किसान की बिहार जैसी हालत करना चाहती है मोदी सरकार-राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया है। राहुल ने एक चार्ट शेयर कर दावा किया है कि पंजाब और हरियाणा के किसीन सबसे ज्यादा कमाई करते हैं जबकि बिहार के किसान की कमाई कम है। राहुल ने लिखा है कि श्किसान चाहता है कि उसकी आय पंजाब के किसान जितनी हो जाए. मोदी सरकार चाहती है कि देश के सब किसानों की आय बिहार के किसान जितनी हो जाए।

वायनाड सांसद ने जो चार्ट शेयर किया है कि उसमें दावा किया गया है कि पंजाब के किसान सबसे ज्यादा कमाई करते हैं जबकि बिहार के किसान की सालाना आमदनी सबसे कम है.राहुल ने जो चार्ट शेयर किया है उसमें दावा किया गया है कि एक कृषक परिवार की कमाई का सालाना औसत 77,124 रुपये कमाता है. अगर इसे महीने में बांटे तो यह 6,427 रुपये होता है। दावा किया गया है कि यह मासिक आय, महीने के 6,223 रुपए के खर्च की सीमा को बड़ी मुश्किल से पार कर पाता है. ऐसे में किसानों के पास बहुत कम बचत हो पाती है।

कर्नाटक के किसान की औसत 1,05,984 रुपये सालाना आय
चार्ट में दिखाया गया है कि पंजाब के किसान की सालाना औसत कमाई 2,16, 708 रुपये हैं. इसके बाद हरियाणा के किसानों की सालाना औसत कमाई 1,73,208 रुपये है। जबकि बिहार के किसान की सालाना औसत कमाई 42,684 रुपये है जबकि यूपी के किसान की कमाई 58,944 रुपए है। चार्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर के किसानों की औसत कमाई 1,52,196 रुपये, केरल 1,42,668 और कर्नाटक के किसान की औसत 1,05,984 रुपये सालाना आय है । किसान चाहता है कि उसकी आय पंजाब के किसान जितनी हो जाए।

इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी, शरद पवार समेत पांच विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। इस दौरान मीडिया से राहुल ने कहा था कि- हमने राष्ट्रपति से मुलाकात की और उन्हें तीन कृषि कानूनों के संबंध में हमारे विचारों से अवगत कराया. हमने इन्हें निरस्त किए जाने का अनुरोध किया। हमने राष्ट्रपति को बताया कि इन कानूनों को वापस लिया जाना बेहद महत्वपूर्ण है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*