बेटी की शादी से पहले घर से उठी पिता की अर्थी!

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में बीएसएफ के जवान समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना धाता कोतवाली इलाके की है, जहां बीती रात होमगार्ड मोहन लाल ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था। इस दौरान रास्ते में उसे ट्रैक्टर मिला और वह उसी ट्रैक्टर पर बैठकर कोतवाली जा रहा था। लिहई गांव के पास अचानक सामने से आ रही पिकअप ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में होमगार्ड मोहनलाल की मौत हो गई।

बता दें कि मृतक की बेटी की 1 दिसंबर को शादी होनी है, उससे पहले पिता के मौत के बाद शादी की तमाम खुशियां मातम में बदल गई। दूसरी घटना जिले के बिंदकी कोतवाली इलाके के तेंदुली गांव के पास की है, जहां बीती रात बाइक सवार बीएसएफ के जवान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बीएसएफ जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आईं।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक जवान प्रमोद कुमार बकेवर थाना इलाके के पधारा गांव का रहने वाला था। परिजनों ने बताया कि मृतक जवान झारखंड के हजारी बाग में तैनात था, और रविवार की शाम छुट्टी पर आया था। बस स्टैंड पर उतरने के बाद वह परिवार के सदस्य के साथ बाइक से घर आ रहा था। रास्ते में ही किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे हादसे में उसकी मौत हो गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*