ट्रक और ट्रैक्टर-ट्राली में हुई भीषण भिड़ंत, चार लोगों की मौत, 35 घायल

यूपी के सीतापुर जिले में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं, वहीं 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। यह हादसा सिधौली में सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर हुआ है। तेज रफ्तार आ रहे ट्रक की भिड़ंत ट्रैक्टर-ट्राली से हो गई। इस हादसे में ट्राली में सवार बरेली और शाहजहांपुर के चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं 35 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना घायल परिजनों के घरवालों को दे दी गई है।

हादसे की सूचना मिलने पर एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह फौरन मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग रोजा-शाहजहांपुर से बाराबंकी के देवा जा रहे थे। हादसे में गंभीर रुप से घायल 4 लोगों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर बाराबंकी के देवा जा रहे बरेली के गांव पटेरा के इसरायल पुत्र मो. सफी व सब्बुल पुत्र सूबेदार की मौत हो गई है। वहीं शाहजहांपुर के रज्जाक व नूर मोहम्मद की भी इस हादसे में मौत हो गई।

इसके अलावा शादाब, सरताज, तालिब व मो. हसन गंभीर रुप से घायल हो गए थे। उनको इलाज के लिए सिधौली से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, सिधौली में रोडवेज बस अड्डे से पहले कट के पास से ट्रैक्टर मोड़ते वक्त यह भीषण हादसा हुआ है। एक ट्रक ने पहले ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मारी। इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक भी ट्रैक्टर में जा घुसा। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसमें सवार यात्री ट्रैक्टर-ट्राली से दूर जा गिरे। इस घटना से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई।

एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली में सवार रोजा-शाहजहांपुर के लोग बाराबंकी के देवा में बेटे का मुंडन कराने जा रहे थे। इस दौरान परिजनों के साथ उनके रिश्तेदार भी मौजूद थे। घायल सफी ने बताया कि सिधौली के पास हल्की बारिश हो रही थी। बारिश से बचने के लिए सभी ने तिरपाल ओढ़ रखा था। वहीं ट्रैक्टर मोड़ने के दौरान ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद हाइवे पर भीषण जाम लग गया था। पुलिस को जाम खुलवाने में घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जिसके बाद यातायात बहाल हुआ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*