इस हफ्ते निपटा लें बैंक के काम, नहीं तो करना पड़ेगा लंबा इंतजार

वित्त वर्ष 2021 खत्म होने की ओर है। यदि आपको बैंक का कोई भी जरूरी काम करना है, तो इस हफ्ते निपटा लें। 27 मार्च से लेकर चार अप्रैल 2021 के बीच बैंक सिर्फ दो दिन ही खुले रहेंगे। इसलिए अगर आपका बैंक का कोई भी काम बचा है तो उसे इसी सप्ताह निपटा लें। पूरे देश में महीने का दूसरा शनिवार और होली (Holi) के त्योहार के कारण 27-29 मार्च से तीन दिन तक बैंक लगातार बंद (Bank Holiday) रहेंगे।

27 मार्च, 26 मार्च और 29 मार्च को लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च 2021 को माह का चौथा शनिवार है। 28 मार्च 2021 को रविवार है। इसलिए इन दो तारीखों को देश के सभी राज्य में बैंक बंद होंगे। 29 मार्च 2021 को होली के अवसर पर बैंक बंद होंगे। लेकिन पटना में बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, पटना में 30 मार्च को भी अपने कार्यों के लिए आप बैंक ब्रांच नहीं जा पाएंगे। 31 मार्च की छुट्टी नहीं है लेकिन इस दिन ग्राहकों की सभी सेवाओं पर बैंक ध्यान नहीं देते क्योंकि यह वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन है।

इसके बाद एक अप्रैल को बैंकों की लेखाबंदी के चलते फिर से अवकाश रहेगा। दो अप्रैल 2021 को गुड फ्राइडे की वजह से अवकाश है। इसलिए इस दिन भी बैंक बंद होंगे। इसके बाद तीन अप्रैल 2021 को सभी बैंक खुले रहेंगे। चार अप्रैल को रविवार है। इसलिए फिर से बैंकों में छुट्टी होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*