कौन बनेगा करोड़पति’ के 22 साल के इतिहास में पहली बार इस जगह से आया कोई कंटेस्टेंट

Kaun-Banega-Crorepati

टीवी का मोस्ट फेवरेट रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। बिग बी के इस शो में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। वहीं अब बिग बी ने एक ऐसा खुलासा किया है, जो शायद ही कभी आपने सुना होगा। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 22 साल के इतिहास में डॉ समित सेन पहले कंटेस्टेंट हैं, जो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से आए

नए प्रोमो वीडियो में हुआ खुलासा

मेकर्स ने शो का नया वीडियो शेयर किया है जिसमे अण्डमान और निकोबार आइलैंड से मुंबई पहुंचे डॉ समित सेन केबीसी की हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं। प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन डॉ समित सेन का परिचय देते हैं। इस दौरान वह बताते हैं कि 22 साल के कौन बनेगा करोड़पति के जीवन में अण्डमान और निकोबार आइलैंड से आने वाले ये पहले हॉट सीट खिलाड़ी हैं। इसके बाद सभी लोग जमकर तालियां बजाते हैं। इसी बीच समित कहते हैं अण्डमान और निकोबार आइलैंड में कोई भी ऐसा घर नहीं है जहां पर कौन बनेगा करोड़पति न देखा जाता हो।

सालों पहले बिग बी गए थे अण्डमान और निकोबार

आगे समित सेन ने कहा कि एक बार उन्होंने एक अफवाह सुनी थी कि बच्चन उस जगह पर आए थे। इस पर बिग बी ने कहा, ‘हां, एक बार मैं वहां आया था।’ बाद में उन्होंने सेंटिनल द्वीप के बारे में बात की और वर्ष 1943 का भी उल्लेख किया जब स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस ने द्वीपों की घोषणा करते हुए भारत के लिए पहला झंडा फहराया, पहला भारतीय क्षेत्र ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ। इसके अलावा, वह शो में रहने और हॉट सीट संभालने के अपने अनुभव को साझा करते हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*