पूर्व सांसद तेजवीर सिंह के काफिले पर हमला

यूनिक समय, मथुरा। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त बैनर तले बाजना कसबा में 19 मार्च को आयोजित किसान महापंचायत से पहले बलदेव थाना क्षेत्र के ग्राम पटलौनी में भाजपा नेताओं के विरोध में किसान उतर आए। किसानों के बीच से किसान एकता जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे।

पटलौनी में पूर्व सांसद तेजवीर सिंह के काफिले पर ग्रामीणों का हमला कर गाड़ी के शीशों को तोड़ दिया। जानकारी मिल रही है कि भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। श्री सिंह गांव पटलौनी में जन चौपाल करने पहुंचे थे।

इससे पहले भी गोवर्धन क्षेत्र के भाजपा विधायक कारिंदा सिंह को गांव में घुसने से रोका गया था। अब बलदेव में भाजपा के खिलाफ बयार चल निकली। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलों को लेकर किसानों में जबर्दस्त गुस्सा दिखाई दे रहा है।

भाकियू के नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में कृषि बिलों को वापस लेने के लिए पहले से आंदोलन चल रहा है। अब सपा और रालोद मथुरा के किसानों के बीच पकड़ मजबूत बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं। राजनीति परिदृश्य में यदि भाजपा नेताओं का विरोध ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले चुनावों में मथुरा की राजनीति तस्वीर कुछ अलग दिखाई दे सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*