शाही स्नानों पर वीआईपी मूवमेंट पर पूरी तरह से रोक

सिटी रिपोर्टर
यूनिक समय, वृन्दावन (मथुरा)। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) में 9 मार्च को शाही स्नान को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
टीएफसी पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने फैसला लिया कि शाही स्नानों के दिन वीआईपी मूवमेंट पर रोक रहेगी। वीआईपी यदि आना चाहते हैं तो वे एक साधारण श्रद्धालु की तरह ही आ सकते हैं। यानि कि शाही स्नान के समय वीआईपी को सामान्य नागरिक बनकर शाही स्नान करना होगा।

वृंदावन की यातायात को लेकर एक बार फिर पुलिस प्रशासन ने नया रूट चार्ट निर्धारित किया है। इसमें शनिवार और रविवार के साथ शाही स्नान के दिन सभी पास की मान्यता अमान्य की है। साथ ही वाहनों को बाहर से रोकने के आदेश दे दिए गए हैं।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि शनिवार , रविवार, 9 मार्च व 13 मार्च को होने वाले शाही स्नान के दिन रूट व्यवस्था तय की गई है। इसमें यमुना एक्सप्रेस वे की ओर से एनएच 19 की ओर जाने वाले वाहनों को राया कट से उतारकर लक्ष्मीनगर तिराहा होते हुए कृष्णापुरी तिराहे-टैंक चौराहा से अपने गन्तव्य स्थान तक जाने दिया जायेगा। इसी के साथ आज सायं 06 बजे से वृंदावन कट से आने वाली सभी वाहनों को मंडी पार्किंग स्थल में पार्क कराया जाना शुरु हो गया।

शनिवार को प्रात: 06 बजे से इस मार्ग के सभी वाहनों को पशु पैठ पानीगांव तिराहा पर पार्क कराया जायेगा। शुक्रवार को मथुरा की तरफ से वृंदावन आने वाले सभी वाहनो को टीएफसी पार्किंग तथा दारुख पार्किंग में पार्क कराया जायेगा। शनिवार को प्रात: 06 00 बजे से इस मार्ग के वाहन पागल बाबा पार्किग राही पार्किंग आईटीआई में पार्क होंगे। इसके अलावा शुक्रवार को सायं 06 बजे से छटीकरा की तरफ से वृंदावन आने वाले सभी वाहनों को मल्टीलेविल पार्किग. अन्न पूर्णा पार्किंग में रोका जायेगा।

इसके आगे यात्रियों की ई-रिक्शा व टेंपो से व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र व ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर पहचाने के लिये ई-रिक्शा व टेंपो के सचालन की व्यवस्था की गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. नितिन गौड़, एसपी सुरक्षा रोहित मिश्र, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सतीश कुमार त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट जे एल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद यादव, सीएफओ प्रमोद शर्मा सहित आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*