कांग्रेस पार्टी से गुलाम नबी आजाद ने दिया इस्तीफा, कहा-राहुल गांधी पर फोड़ा कांग्रेस की बर्बादी का ठीकरा

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की आहट के बीच लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे ही दिया। आजाद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से लेकर सभी पदों से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों का इस्तीफा भेजा है। इसमें अपनी आपबीती कही है। इसमें बिना नाम लिए राहुल गांधी को कांग्रेस की फजीहत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

73 साल के आजाद जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की कमान संभालना चाह रहे थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने 47 साल के विकार रसूल वानी को ये जिम्मेदारी दे दी। बेशक वानी गुलाम नबी आजाद के करीबी हैं, लेकिन आजाद अपनी उपेक्षा से खफा थे। वानी बानिहाल से विधायक रह चुके हैं। वानी की नियुक्ति के एक घंटे बाद ही पार्टी के सीनियर लीडर पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कैंपेन कमेटी के चीफ के पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। आजाद ने नियुक्तियों को एक डिमोशन के रूप में देखा, क्योंकि वह पहले से ही पार्टी की अखिल भारतीय राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य हैं। पार्टी के टॉप लीडरशिप में शुमार आजाद, राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं साथ ही व पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर रहने के अलावा केंद्र में भी मंत्री रह चुके हैं।

कांग्रेस में बगावत चरम पर है। गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर की राज्य कैंपेन कमेटी से इस्तीफा देने के तत्काल बाद ही पार्टी के सीनियर लीडर आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में मिली अपनी नई जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया था। आनंद शर्मा, राज्य कांग्रेस की संचालन समिति के चीफ थे। शर्मा ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में खुद को उपेक्षित महसूस करता हुआ बताया है।

गुलाम नबी आजाद ने ठीक ऐसे मौके पर इस्तीफा दिया है, जब कांग्रेस दुबारा खड़े होने की कोशिश में 7 सितबंर से अपने महत्वाकांक्षी कार्यक्रम भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है। 23 अगस्त को कांग्रेस ने दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत जोड़ो यात्रा का लोगो और कैम्पेन लॉन्च किया था। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक होगी। यात्रा के दौरान यह पैदल यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*