शिवसेना के लिए खुशखबरी: कांग्रेस के 90 फ़ीसदी विधायक समर्थन को तैयार

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना के लिए बड़ी खुशखबरी है, भाजपा को ठेंगा दिखाकर शिवसेना कई दिनों से सरकार बनाने का दावा कर रही है, अब शिवसेना के दावों की पुष्टि भी होने लगी है, करीब 90 फ़ीसदी कांग्रेस विधायक भी शिवसेना को समर्थन देने के लिए तैयार हो गए हैं, अगर एनसीपी ने भी शिवसेना को समर्थन दे दिया तो तीनों मिलकर सरकार बना सकते हैं।

आपको बता दें कि महाराष्ट में भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ा था, दोनों को बहुमत भी मिला है, भाजपा को शिवसेना से डबल सीटें मिली हैं उसके बावजूद भी शिवसेना अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, इसीलिए नतीजे आते ही शिवसेना ने अपना चरित्र बदल लिया और भाजपा की दुश्मन बन बैठी।

भाजपा भी सरकार बनाने का दावा कर रही है लेकिन शिवसेना भाजपा की यह कहकर हंसी उड़ा रही है कि हम तो तुम्हें समर्थन दे नहीं रहे, आखिर 145 विधायक कहाँ से लेकर आओगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*