MDH वाले दादाजी नहीं रहे, सोशल मीडिया पर दी महाशय धर्मपाल को खास श्रद्धाजंलि

नई दिल्ली। भारत की सबसे मशहूर मसाला कंपनी महाशियां दी हट्टी के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन  हो गया है। धर्मपाल गुलाटी 98 साल के थे। कोरोना से ठीक होने के बाद हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ। उनका जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ थौ लेकिन साल 1947 में देश विभाजन के बाद वह भारत आ गए थेै सोशल मीडिया पर धर्मपाल गुलाटी की एक खास पहचान थीै वो भला खुद सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहते होंै लेकिन उनकी तस्वीरें और वीडियो हमेशा इंटरनेट पर छाए रहते थेै

आज उनके निधन की खबर आने के बाद से ही फेसबुक, ट्विटर जैसे अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर लोग उन्हें श्रृद्धांजलि दे रहे हैंै धर्मपाल जी इंटरनेट पर मीम बनाने वालों के चहेते हुआ करते थे और अक्सर उनकी लंबी उम्र को लेकर काफी मीम बनाए जाते थेै इसी को लेकर आज सोशल मीडिया पर उनको श्रृद्धांजलि भी खास अंदाज में दी गई है।

जब धर्मपाल गुलाटी ने भारत में कदम रखा तब उनके पास महज 1,500 रुपये थे। भारत आकर उन्हें अपने परिवार का पेट भरने के लिए शुरूआत में तांगा चलाना पड़ा, फिर जल्द ही उनके परिवार के पास इतनी संपत्ति जमा हो गई कि दिल्ली के करोल बाग स्थित अजमल खां रोड पर मसाले की एक दुकान खोली जा सके। इस दुकान से मसाले का कारोबार धीरे-धीरे इतना बड़ा हो गया कि आज उनकी भारत और दुबई में मसाले की 18 फैक्ट्रियां हैं। आपको बता दें कि धर्मपाल गुलाटी अपने उत्पादों का ऐड खुद ही करते थे। कुछ खबरों की माने तो उन्हें दुनिया का सबसे उम्रदराज ऐड स्टार माना जाता था। धर्मपाल गुलाटी कक्षा पांचवीं तक पढ़े थे। उन्होंने भले ही किताबी शिक्षा अधिक ना ली हो, लेकिन कारोबार में बड़े-बड़े दिग्गज उनका लोहा मानते थे।

यूरोमॉनिटर के मुताबिक, धर्मपाल गुलाटी एफएमसीजी सेक्टर के सबसे ज्यादा कमाई वाले सीईओ थे. सूत्रों ने बताया कि 2018 में 25 करोड़ रुपए इन-हैंड सैलरी मिली थी. गुलाटी अपनी इस सैलरी का तकरीबन 90 फीसदी हिस्सा दान कर देते थे. एक अन्य जानकारी के मुताबिक वह 20 स्कूल और 1 हॉस्पिटल भी चला रहे थे. धर्मपाल गुलाटी ने MDH मसाला की बदौलत भारत समेत दुनियाभर में एक खास पहचान बनाई थी, उनके निधन की खबर से पूरे व्यापार और उद्योग जगत में शोक की लहर छा गई. कई नेताओं और मंत्रियों ने भी उनके निधन पर दुख जताया हैं. इसके बाद मीम की दुनिया वालों ने उनको अलग ढंग से याद किया और साथ ही 2020 को भी कोसना शुरू कर दिया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*