रामलला के लिए मथुरा में बड़ा उत्साह, प्रभु श्रीराम मंदिर के लिए निधि समर्पण को बढ़े हाथ

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। अयोध्या में बनने वाले प्रभु श्रीराम के मंदिर में खर्च होने वाले करीब 1100 करोड़ रुपये के बजट में कान्हा की नगरी से करीब 31 करोड़ रुपये का योगदान होगा। इस राशि को एकत्रित करने के लिए श्री कृष्ण जन्मस्थान पर स्थित भागवत भवन मंदिर में पूजन के पश्चात राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरूआत की गई ।

श्री कृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने सबसे पहले निधि का चेक देकर अभियान का श्ररर गणेश किया। इस मौके पर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, सुदामा कुटी वृन्दावन के महंत सुदक्षिण दास महाराज, भागवताचार्य अतुल कृष्ण महाराज, प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला,ं विभाग प्रचारक गोविंद , विधायक पूरन प्रकाश, रविकांत गर्ग, तेजवीर सिंह, मेयर मुकेश आर्य आदि उपस्थित थे।
ओमैक्स सिटी स्थित आवास पर सांसद हेमामालिनी ने एक लाख एक हजार रुपये का चेक निधि समर्पण के लिए सौंपा।
यहां पर कई लोगोंं ने भी सांसद की उपस्थिति में अपनी-अपनी राशि का चेक भेंट किया। करीब यह राशि छह लाख रुपये के आंक़ड़े तक पहुंच गई। निधि समर्पण अभियान देश भर में 27 फरवरी तक चलेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*