गुरुग्राम: 12 घंटे से सुलग रहा गुरुग्राम का मानेसर, आग बुझाने को लगी 35 दमकल गाड़ियां

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम का मानेसर पिछले कई घंटों से आग की लपटों में घिरा हुआ है। दमकल दस्ते की करीब 35 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बीती रात से लगी आग अब भी कंट्रोल नहीं हो सकी है। आग तीन से पांच किलोमीटर इलाके में फैली है। कई हिस्सों में आग पर काबू भी पा लिया गया है। बता दें कि सोमवार रात दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी चलने के बाद यहां रखे कूड़े की ढेर में आग लग गई। घटना मानेसर के सेक्टर-6 के पास की है।

तेज आंधी के बाद लगी ने इतना भीषण रुप लिया कि करीब पांच किलोमीटर तक की बड़ी संख्या में झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि गुरुग्राम फायर विभाग को मदद के लिए दिल्ली बहादुरगढ़ पलवल रेवाड़ी फरीदाबाद से साथ ही एयरफोर्स और DLF से भी मदद मांगनी पड़ी। अब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। फायर विभाग की माने तो अगरे पांच से छह घंटे में पूरी तरह कंट्रोल कर लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-6 के ककरौला गांव के पास की झुग्गियों में कुछ घरों में शाम को खाना बन रहा था। तभी तेज आंधी चलने लगी। यहीं से उठी चिंगारी पास रखे कूड़े के ढेर तक पहुंच गई और भीषण आग लग गई। आग झुग्गियों तक इतनी तेजी से पहुंची कि किसी को सामान निकालने का वक्त ही नहीं मिला। अंदर रखे सिलेंडर भी इसकी चपेट में आ गए और रुक-रुककर एक-एक झुग्गी से सिलेंडर ब्लास्ट करते रहे।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*