एयर हॉस्टेस के जज्बे को सलाम…….

मां के हाथों से फिसले मासूम बच्चे को यूं बचाया…

नई दिल्ली। किसी भी एयरलाइन क्रू मेंबर्स को किसी भी ऑनबोर्ड इमरजेंसी में जिंदगियां बचाने के लिए ट्रेंड किया जाता है, लेकिन जेट एयरवेज की एक एयरहोस्टेस ने ऐसी मिसाल पेश की जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। जेट एयरवेज की एक एयरहोस्टेस मितांशी वैध ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक छोटे से बच्चे को गिरने से बचाया जो दुर्घटनावश अपनी मां के हाथों से फिसलकर जमीन पर गिरने वाला था। इस बच्चे को बचाने के प्रयास में हालांकि एयरहोस्टेस मितांशी के चेहरे पर चोट आ गई, मितांशी ने इसकी परवाह नहीं की और बच्चे को गिरने से बचा लिया।गौरतलब है कि एयर होस्टेस के प्रफेशन में चेहरे की सुंदरता का भी अहम रोल होता है मगर मितांशी का प्रयास इस मायने में भी सराहनीय है कि उसने अपने चेहरे की चोट की भी परवाह नहीं की और मासूम को बचाया। मुंबई एयरपोर्ट पर ये घटना पिछले महीने उस वक्त हुई जब एक महिला एक महिला अहमदाबाद के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए अपने एक साल से भी कम उम्र के बच्चे के साथ जा रही थी। चेक-इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सुरक्षा जांच काउंटर के पास जाने के दौरान बच्चा गलती से अपनी मां की बाहों से फिसल गया जो एयरहोस्टेस मितांशी के साहस से बाल-बाल गिरने से बच गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*